Tata Curvv EV का इंटीरियर लॉन्च से पहले आया नजर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tata Curvv को भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले कार के केबिन की डिटेल सामने आई हैं. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसमें हैरियर और सफारी की तरफ ही 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी जाएगी, जिसमें टाटा का लोगो नजर आएगा. इसके अलावा SUV में सफारी-हैरियर के जैसे ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमें सिस्टम और सेंट्रल AC वेंट्स दिए जाएंगे.

कर्व में ड्राइव मोड सलेक्टर, ऑटोमेटिक गियर शिफ्टर और डैशबोर्ड का डिजाइन टाटा नेक्सॉन की तरह मालूम होता है. इसके अलावा SUV को डुअल टोन कलर ब्लैक-बेज इंटीरियर थीम के साथ लाया जाएगा.
Tata Curvv SUV के फीचर्स
टाटा कर्व में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. SUV के हाई-एंड वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी जबकि इसके अलावा कार के निचले वेरिएंट्स में सिंगल-पेन सनरूफ दी जा सकती है.

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं. उम्मीद है कर्व को ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
Electric Tata Curvv की रेंज
टाटा मोटर्स पहले कर्व का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी. इसके बाद SUV के पेट्रोल/ डीजल मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा. इलेक्ट्रिक टाटा कर्व को एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है. पंच ईवी के बाद ये कंपनी की दूसरी कार होगी जिस टाटा के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसका पेट्रोल/ डीजल मॉडल, इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च होने के 6 महीने बाद लॉन्च किया जा सकता है.
Tata Curvv का पेट्रोल और डीजल मॉडल
टाटा कर्व के पेट्रोल वर्जन में 1,2 लीटर टर्बो इंजन दिया जा सकता है, जो 125PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं इसके डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो 115PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. पेट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है. वहीं डीजल मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *