Tata Curvv EV के साथ बढ़ रहा टाटा का ईवी मार्केट, जल्द आएंगी इलेक्ट्रिक हैरियर-सफारी
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में अपनी पकड़ को लगातार मजबूत करने में लगी है. हाल ही में टाटा ने कर्व ईवी के साथ एक नए सेगमेंट की शुरुआत की. इसके अलावा टाटा अपना ईवी लाइनअप बढ़ाने के लिए लगातार नई गाड़ियों के ऊपर काम कर रही है. माना जा रहा है के इस साल के अंत तक कंपनी HARRIER और सफारी का इलेक्ट्रिक मॉडलभी भारत में लॉन्च कर देगी. साथ ही टाटा अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार अविन्या पर भी काम कर रही है.
अभी तक टाटा की पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक ही डीलरशिप पर बेचीं जाती थीं. लेकिन कस्टमर एक्सपीरियंस को प्रीमियम करने के लिए टाटा ने अपने EV स्टोर्स को अलग करने का फैसला किया और 2023 में TATA.EV STORE की शुरआत की. इन EV डीलरशिप से टाटा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देना चाहती है.
इन स्टोर्स पर आपको EV से जुड़ी हर जानकारी दी जाती है. आप अपनी जरूरतों के हिसाब से सही इलेक्ट्रिक व्हीकल चुन सकते हैं, साथ ही चार्जिंग स्टेशन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़े मिथक और फैक्ट के बारे में जान सकते हैं. इन स्टोर्स को काफी प्रीमियम और लक्जरी लुक दिया गया है, जो इसे एक साधारण टाटा शोरूम से अलग बनता है.
Say hello to our TATA.ev store at Edappally, Kochi.
Our largest home of electric in the country.#KochiIsNowFullyCharged#TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/k2z3pJwHug
— TATA.ev (@Tataev) August 30, 2024
टाटा ने सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में ईवी स्टोर खोला था और अब कोच्ची के के इडापल्ली और कलमस्सेरी में भी 2 नए Tata.ev स्टोर खोले हैं. वहीं केरला ईवी के लिहाज से एक बड़ा मार्केट माना जाता है और उसी को ध्यान में रखते हुए टाटा ने इन स्टोर्स की शुरुआत कोच्ची में की है. आने वाले समय में टाटा मोटर्स केरला में और 5 और इलेक्ट्रिक स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है.
प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की चाह रखने वाली टाटा मोटर्स के लिए ये बेहद जरूरी भी था कि वो अपने EV कस्टमर्स को ज्यादा बेहतर और प्रीमियम एक्सपीरिय्न्स दें. अब देखना ये है के क्या टाटा का ये कदम उनकी EV की बिक्री में इजाफा करा पाएगा या नहीं.