Tata Curvv ICE: बस कुछ दिन और! इस दिन सामने आएगी टाटा कर्व ICE की कीमत

Tata Motors की गाड़ियां अपने शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स और लोहालाट मजबूती के लिए जानी जाती हैं. टाटा की पहली इलेक्ट्रिक Coupe SUV ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब ग्राहक बेसब्री से Tata Curvv ICE का इंतजार कर रहे हैं. 2 सितंबर को टाटा मोटर्स की इस कूपे एसयूवी की धमाकेदार एंट्री होने वाली है और इसी दिन कंपनी इस गाड़ी की कीमत का भी खुलासा करेगी.
ऑफिशियल लॉन्च से पहले Tata Curvv ICE की कीमत से जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं. आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि इस गाड़ी की संभावित कीमत कितनी हो सकती है और इस गाड़ी में कौन सा इंजन दिया जा सकता है?
Tata Curvv ICE Price in India (उम्मीद)
टाटा कर्व के इस अपकमिंग मॉडल की कीमत का खुलासा होना तो बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कूपे एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. इस गाड़ी के चार वेरिएंट्स Pure, Smart, Accomplished और Creative को ग्राहकों के लिए उतारा जा सकता है.
इंजन डिटेल्स
टाटा कर्व आईसीई मॉडल को पेट्रोल और डीजल ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है, इस गाड़ी में 1.2 लीटर TGDi टर्बो और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकता है. वहीं, दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट की बात करें तो इस कार को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल्स 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हो सकते हैं.
कर्व इस कैटेगरी में पहली ऐसी गाड़ी होगी जिसमें डीजल इंजन के साथ डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट को पैडल शिफ्टर्स के साथ डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है.
डिजाइन
Tata Curvv EV की तुलना में ICE वेरिएंट का डिजाइन थोड़ा अलग होगा, ICE मॉडल के फ्रंट में ग्रिल दी जा सकती है और एयर डैम को अलग से डिजाइन किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *