Tata Curvv SUV: टाटा कर्व एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल आया सामने, जानिए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में, टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के प्री-प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इस कार्यक्रम में कंपनी के नए और अपकमिंग मॉडलों की एक रेंज पेश की गई, जिसमें टाटा अल्ट्रोज रेसर, सफारी डार्क एडिशन और हैरियर ईवी शामिल हैं.
हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए टाटा कर्व कूप एसयूवी शुरू में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी, बाद में इसे आईसीई वर्जन में भी पेश किया जाएगा.
डिजाइन डिटेल्स
ऑरेंज कलर में पेश टाटा कर्व पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कांसेप्ट मॉडल के समान है. यह ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जिसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है.
मुख्य डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, पिंसर-स्टाइल ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं. विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है, और कर्व फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करने वाला पहला टाटा मॉडल है. स्लोप रूफ के साथ रियर प्रोफाइल काफी आकर्षक है. एसयूवी के पिछले हिस्से में एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड एलईडी लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियरस्पॉइलर है.