Tata Electric Cars Range: टाटा की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की घट गई रेंज, खरीदने से पहले जान लीजिए

Tata Motors के पास इस वक्त Electric Cars का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv को शामिल किया है. ग्राहक जब भी कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान करते हैं तो मन में बस यही सवाल घूमता है कि गाड़ी की ट्रू ड्राइविंग रेंज कितनी है? टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियां वैसे तो बढ़िया ड्राइविंग रेंज के साथ आती हैं, लेकिन अब कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज को रिवाइज किया गया है.
ड्राइविंग रेंज से जुड़े ये नए आंकड़े MIDC (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) मापदंडों के अनुसार हैं जिन्हें MoRTH द्वारा संशोधित किया गया है. गाड़ी की ड्राइविंग रेंज पहले केवल अर्बन साइकिल के आधार पर की जाती थी लेकिन अब रेंज की गणना अर्बन और एक्स्ट्रा अर्बन साइकिल के आधार पर की जाएगी. आइए जानते हैं कि टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई रेंज घटने के बाद अब कितनी हो गई है?
Tata Nexon EV Range
टाटा नेक्सॉन के 40.5kWh बैटरी वेरिएंट की रेंज 465 किलोमीटर से घटकर 390 किलोमीटर रह गई है. वहीं सी75 टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने फुल चार्ज में 290 किलोमीटर से 310 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर की है. इस गाड़ी के 30kWh बैटरी वेरिएंट की रेंज 325 किलोमीटर से घटकर 275 किलोमीटर रह गई है. सी75 टेस्ट की बात करें तो ये वेरिएंट 210 से 230 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है.
Tata Curvv EV Range
टाटा की इस कूपे एसयूवी के 55kWh बैटरी वेरिएंट की पुरानी MIDC रेंज 585 किलोमीटर थी जो अब घटकर 502 किलोमीटर रह गई है. वहीं टाटा के C75 टेस्ट के मुताबिक, इस गाड़ी की रेंज 400 से 425 किलोमीटर तक होगी. इस गाड़ी के 45kWh वाले छोटे बैटरी वेरिएंट की रेंज 502 किलोमीटर से घटकर 430 किलोमीटर हो गई है. सी75 टेस्ट से पता चला है कि कर्व का ये वेरिएंट 330 से 350 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है.
Tiago EV Range
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी है, इस गाड़ी का 24kWh वेरिएंट 315 किलोमीटर के बजाय अब 275 किलोमीटर तक की रेंज देगा. वहीं, सी75 टेस्ट से पता चला है कि ये वेरिएंट 190 से 210 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. 19.2kWh वाले वेरिएंट की रेंज 250 किलोमीटर से घटकर 221 किलोमीटर हो गई है. C75 टेस्ट से पता चला है कि ये वेरिएंट 150 से 160 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
Tata Punch EV Range
बाकी मॉडल्स की तरह टाटा पंच के भी दो वेरिएंट्स हैं, 35kWh वेरिएंट 421 किलोमीटर के बजाय अब 365 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगा. वहीं, सी75 टेस्ट से पता चला है कि ये वेरिएंट 270 से 290 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. 25kWh वाले वेरिएंट की बात करें तो ये वेरिएंट 315 किलोमीटर के बजाय ग्राहकों को अब 265 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगा. वहीं, टाटा का कहना है कि सी75 टेस्ट में ये वेरिएंट 190 से 210 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *