टाटा नेक्सॉन एसयूवी कंपनी ने 6 लाख यूनिट का प्रोडक्शन किया पूरा,जानिए कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन का दबदबा कायम है,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है।कंपनी ने इस चार मीटर से छोटी एसयूवी को 2017 में पेश किया था,जिसके बाद से यह भारतीय ग्राहकों के दिलो में जगह बनाने में कामयाब रही है।बता दे पिछले साल अप्रेल में इस मॉडल ने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आकड़ा पार कर लिया था।
देश में टाटा नेक्सन मौजूद समय में पेट्रोल,डीजल और इवी मॉडल के साथ उपलब्ध है।इसके कंबशन इंजन रेज की कीमत 8.10 लाख रुपए एक्स शोरूम है।इवी रेज की कीमत 14.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।
Contents
पिछले साल लॉन्च हुआ था फेसलिफ्ट मॉडलटाटा नेक्सन के फीचर्स
टाटा नेक्सन पावरट्रेन
टाटा नेक्सन के पावरट्रेन की बात करे तो पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 118bhp की पावर और 170 nm का टॉर्क जनरेट करता है,वही दूसरे इंजन के तोर पर 1.5 लीटर डीजल शामिल है,जो 113 bhp की पावर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।ट्रांशमिशन की बात करे तो 5 स्पीड मेनुअल,6 स्पीड मेनुअल,6 स्पीड एएमटी और 7 स्पीड डिसिटी गिटरबॉक्स शामिल है।