Tata Punch बनी भारत की नंबर 1 कार, Maruti Suzuki Wagon R दूसरे पायदान पर खिसकी
Best Selling Car of India: अक्सर जब हम कार खरीदने जाते हैं, तो कीमत पर काफी ध्यान दिया जाता है. लोग अपना बजट देखकर कार खरीदते हैं, लेकिन अब कीमत के साथ सेफ्टी भी लोगों के ध्यान में रहती है. टाटा पंच, एक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार है, जो अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसने मारुति सुजुकी वैगन आर जैसी कार को पछाड़कर पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. वैगन आर दूसरी नंबर पर आ गई है, जबकि तीसरे स्थान पर हुंडई क्रेटा है.
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का तमगा पहले मारुति सुजुकी वैगन आर के पास था. हालांकि, अब टाटा पंच ने यह खिताब अपने नाम किया है. यह न केवल टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार है, बल्कि देश की सबसे सस्ती एसयूवी कारों में भी शामिल है. टाटा पंच हाई सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी मशहूर है, इसलिए इसकी तगड़ी डिमांड देखी जाती है.
टाटा पंच बनी नंबर 1
2024 में जनवरी और जुलाई के बीच टाटा पंच की करीब 1.26 लाख यूनिट बिकी हैं. इस लिहाज से यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. यह न केवल किफायती बजट बल्कि क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. कीमत की बात करें तो टाटा पंच का एक्स-शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होता है.
भारत की टॉप 3 कारें
टाटा पंच बिक्री के मामले में देश की नंबर 1 कार है. दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर है. इस साल जनवरी से जुलाई के बीच में इसकी लगभग 1.16 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है. पंच से पहले वैगन आर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. 1.09 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा का तीसरा नंबर पर है. यह दिखाता है कि भारतीय कस्टमर्स महंगी एसयूवी खरीदने में पीछे नहीं है.
Tata Punch क्यों है बेस्ट?
टाटा पंच के साथ खास बात ये है कि आपको न केवल कम दाम और जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं, बल्कि आपको कई ऑप्शन भी मिलते हैं. आप इसे पेट्रोल, सीएनजी और यहां तक कि इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीद सकते हैं. जो लोग बजट फ्रेंडली और फैमिली के लिए सेफ कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए टाटा पंच एक शानदार ऑप्शन बनकर सामने आती है.