लॉन्च से पहले ही Tata Punch Electric SUV की प्राइस लीक! बुक करने से पहले जान लें डिटेल्स

टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद पंच ईवी (Tata Punch EV) का खुलासा किया है और इसी महीने लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी, पंच इलेक्ट्रिक (ईवी) को कुछ खास बनना चाहती है और इसलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स भी अत्याधुनिक होंगे।

टाटा पंच ईवी को इसके पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कई नए और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। टाटा मोटर्स ने पंच ईवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। नए Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी पंच ईवी को आप 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं।

हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा से पहले ही Punch EV की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। नेक्सॉन, टिगोर और टियागो ईवी के बाद टाटा ने अब लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी पंच को इलेक्ट्रिक मेटल दिया है।

बुकिंग शुरू होने के बाद अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि अभी स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पंच ईवी को कई लोगों ने बुक किया है।

बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने इस नई इलेक्ट्रिक माइक्रो-एसयूवी को बुक किया है, उन्हें कथित तौर पर ईमेल के माध्यम से कीमत की जानकारी दी जा रही है। टाटा पंच ईवी की कीमत टेस्ला क्लब इंडिया की एक्स पर शेयर किया है।

शेयर किए गए पोस्ट में पंच ईवी के दोनों वेरिएंट की कीमतें लीक हो गई हैं। पोस्ट के मुताबिक, टेस्ला क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य हरिराज राठौड़ को कीमत के संबंध में मेल मिला है।

रिपोर्ट की माने तो उन्होंने टाटा पंच ईवी की लॉन्ग रेंज एम्पावर्ड+ बुक की है। यह मॉडल सनरूफ के साथ 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ आएगी। पंच ईवी के इस वेरिएंट की कीमत 16,13,729 रुपये बताया गया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *