Tata Safari में बनाया स्वीमिंग पूल, यूट्यूबर पर लगा जुर्माना और DL हुआ सस्पेंड

Tata Safari : रील, वीडियो और ब्लॉग बनाने के चक्कर में कंटेंट क्रिएटर न जाने क्या-क्या कर डालते हैं और फिर उनके पर चलता है कानून का चाबूक. कुछ ऐसा ही केरल के अलप्पुझा के एक यूट्यूबर के साथ हुआ है. केरल मोटर व्हीकल विभाग ने इस यूट्यूबर और उसके दोस्त पर जुर्माना तो लगाया ही साथ में उसके दोस्त का लाइसेंस एक साल के लिए संस्पेंड कर दिया.

दरअसल अलाप्पुझा के यूट्यूबर संजू टेकी ने अपनी टाटा सफारी एसयूवी की पिछली सीट निकालकर उसमें पॉलीथिन की मदद से स्वीमिंग पूल बनाया और इस गाड़ी को संजू टेकी अपने तीन दोस्तों के साथ लेकर रोड पर गाड़ी दौड़ाने लगा. जिसका इन्होंने वीडियो भी बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट एक्टिव हुआ और यूट्यूबर सहित उनके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की.
टाटा सफारी में बनाया स्वीमिंग पूल
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यूट्यूबर संजू टेकी ने अपनी सफारी एसयूवी की पिछली सीट निकालकर पॉलीथिन की मदद से मोबाइल स्विमिंग पूल बनाया. इसके बाद इस स्विमिंग पूल में पानी भरकर यूट्यूबर अपने दोस्तो के साथ इसे रोड पर ले गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
पानी के दवाब से एसयूवी के एयर बैग का हुआ ये हाल
टाटा सफारी में बनाए गए स्विमिंग पूल में पानी भरने से एसयूवी के अंदर एक्स्ट्रा प्रेशर क्रिएट हुआ. जिससे ड्राइवर साइड का एयर बैग निकलकर फट गया. केरल MVD के अनुसार इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
केरल MVD ने यूट्यूबर के खिलाफ की ये कार्रवाई
यूट्यूबर और उसके दोस्तों के वायरल हुए वीडियो के बाद केरल MVD ने यूट्यूबर और उसके दोस्त का ड्राइविंग लाइसेंस एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया. साथ ही MVD ने उस एसयूवी को भी जब्त कर लिया जिसमें मोबाइल स्विमिंग पूल बनाया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *