Tata ने दिखाया रास्ता, अब इजराइल भी आया पीछे, सेमीकंडक्टर का हब बनेगा भारत
भारत सरकार देश को सेमीकंडक्टर का हब बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके लिए वह अलग-अलग देशों के साथ अरबों रुपए के डील की मंजूरी दे रही है और भारत में निवेश के लिए जरूरी सभी सुविधाएं भी मुहैया करा रही है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत में जल्द ही अरबों डॉलर के दो पूर्ण विकसित सेमीकंडक्टर प्लांट लगने वाले हैं. इसके अलावा कई चिप असेंबली और पैकेजिंग यूनिट्स की स्थापना के लिए भी निवेश प्रस्तावित है. दो परियोजनाओं में आठ अरब डॉलर का एक प्रस्ताव इजराइल की टॉवर सेमीकंडक्टर्स का और दूसरा प्रस्ताव टाटा समूह का है.
8 अरब डॉलर का निवेश करेगी टाटा ग्रुप
चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है और शायद आप पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं यह बात रहा हूं. जल्द ही भारत में दो पूर्ण विकसित फैब आने वाले हैं. ये 65, 40 और 28 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी में कई अरब के फैब होंगे. हम कई अन्य प्रस्तावों का भी मूल्यांकन कर रहे हैं.’ वह टावर सेमीकंडक्टर द्वारा पेश आठ अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव और भारत के सेमीकंडक्टर योजना की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
तीसरे कार्यकाल में मिलेगी मंजूरी
मंत्री ने कहा कि अगर आगामी आम चुनाव से पहले इन्हें मंजूरी नहीं मिली तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी.सरकार को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए चार और चिप असेंबली, रिसर्च सेंटर, मॉनिटरिंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) यूनिट्स के लिए 13 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. ये प्रस्ताव अमेरिका की मेमोरी चिप विनिर्माता माइक्रोन द्वारा गुजरात में स्थापित किए जा रहे 22,516 करोड़ रुपये के चिप असेंबली प्लांट के अतिरिक्त हैं.