Tata Tiago और Tigor CNG में अब मिलेगी AMT गियरबॉक्स की सुविधा, बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी
टाटा मोटर्स देश की सबसे विश्वसनीय वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी कारों का भी लगातार विस्तार कर रही है। इसके अलावा Tata ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी अपना दबादबा बनाया है।
इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने सीएनजी टियागो हैचबैक और टिगोर के एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वर्जन को अनवील कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने टियागो और टिगोर सीएनजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दिया है।
इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इन कारों को टाटा डीलरशिप या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। Tata Tiago CNG AMT को 3 ट्रिम- XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG में पेश किया गया है।
वहीं टिगोर सीएनजी एएमटी दो ट्रिम- एक्सजेडए सीएनजी और एक्सजेडए+ सीएनजी में उपलब्ध होगा। बता दें कि यह पहली बार है कि भारतीय बाजार में सीएनजी कार को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
Tata Tiago और Tigor सीएनजी ऑटोमैटिक मॉडल में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो दोनों कारें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती हैं जो 73 पीएस की अधिकतम पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें 5-ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
ये कारें दर्जनों आकर्षक फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर शामिल हैं।