Tatanagari Jamshedpur: कैसी है टाटानगरी जमशेदपुर, क्या-क्या है खास?
How Tata Stablished city of Jamshedpur Tatanagari: देश के मशहूर उद्योगपति और पद्म विभूषण रतन टाटा का 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. रतन टाटा ने अपने कैरियर की शुरुआत झारखंड के जमशेदपुर से की थी. उन्होंने टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी (Tata Motors) में 6 महीने की ट्रेनिंग ली थी. वह आखिरी बार 2021 में जमशेदपुर के स्थापना दिवस पर यहां पहुंचे थे. जमशेदपुर को ‘टाटानगर’ भी कहा जाता है. यह झारखंड राज्य का औद्योगिक शहर है. इसकी स्थापना टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा ने की थी. उन्हीं के नाम से इस शहर का नाम जमशेदपुर रखा गया.
जमशेदपुर भारत का पहला नियोजित औद्योगिक शहर है. इससे पहले यह साकची नामक एक आदिवासी गांव हुआ करता था. यहां की मिटटी काली होने की वजह से इसे कालीमाटी कहा जाता था. यह इलाका कोलकाता के नजदीक और खरकई तथा सुवर्णरेखा नदी के आसानी से उपलब्ध पानी की वजह से एक शहर के रूप में तेजी उभरा. इस इलाके को विकास के पंख 3 मार्च 1907 में लगे, जब जमशेदजी टाटा ने इसकी नींव रखी.
ऐसे पड़ा ‘जमशेदपुर’ नाम
जमशेदजी टाटा के बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा ने यहां टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (Tata Steel) की नींव रखी. 1919 में जब तत्कालीन गर्वनर जनरल वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड यहां पहुंचे तो उन्होंने जमशेदजी टाटा के नाम पर शहर का नाम जमशेदपुर रखा. इस शहर की बसावट और वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
टाटा की उत्पादन इकाई और पर्यटन स्थल
जमशेदपुर में टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स, टिस्को, टिस्कॉन, टिन्पलेट, टिमकन, ट्यूब डिवीजन जैसी कई उत्पादन इकाई हैं. यह शहर औद्योगिक नगरी के अलावा पर्यटन स्थल के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. जमशेदपुर में जुबली पार्क, डिमना लेक, दलमा पहाड़, हुडको लेक, मोदी पार्क, कीनन स्टेडियम देखने लायक पर्यटक स्थल हैं. यहां की साफ-सफाई को लेकर इसे कई बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया.
जुबली पार्क, चिड़ियाघर, एम्युजमेंट पार्क
जमशेदपुर में 255 एकड़ जमीन पर बना जुबली पार्क पर्यटकों के लिए घूमने की बेहतर जगह है. इस पार्क में गुलाब के सैकड़ों किस्म के पौधे हैं. वृंदावन की तर्ज पर जुबली पार्क का निर्माण 1958 में टाटा स्टील के 50 साल पूरा होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किया था. इसे चिल्ड्रेन पार्क भी कहा जाता है. इसके एक हिस्से में चिड़ियाघर भी बना हुआ है. कुछ समय पहले यहां एम्युजमेंट पार्क बनाया गया, जिसमें हर साल 3 मार्च को जमशेदपुर का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
खूबसूरत हैं झीलें, जानवरों से घिरा है दलमा अभयारण्य
जमशेदपुर शहर को पानी की कमी से बचाने के लिए टाटा स्टील ने यहां स्थित दलमा वन अभयारण्य के पास डिमना झील का निर्माण कराया. मानव निर्मित इस झील के सुंदर नजारे देखने और सुकून के पल बिताने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. जमशेदपुर और पुरुलिया के बीच स्थित दलमा वन्यजीव अभयारण्य हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है.
यह इलाका जंगल, नदी और जानवरों से घिरा हुआ है. यहां हाथियों के अलावा बाघ, हिरण, भालू, साही और तेंदुए भी पाए जाते हैं. यहां का प्राकृतिक नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध करता है. जमशेदपुर शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डिमना झील एक खूबसूरत लेक है. यह दलमा पहाड़ी की तलहटी में मौजदू है. यहां पिकनिक मनाने के लिए सालभर पर्यटक आते हैं. इसी तरह की हुडको झील भी लोगों को रिझाती है.