लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप पर पहुंचने लगी टाटा की नई इलेक्ट्रिक SUV पंच, कंपनी ने इसमें ठूंस-ठूंसकर भरे कई गजब फीचर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) 17 जनवरी को भारतीय बाजार में पंच ईवी (Punch EV) लॉन्च करेगी। टाटा पंच ईवी निर्माता के लिए एक बड़ी लॉन्चिंग है, क्योंकि यह टाटा के न्यू आर्किटेक्चर पर बेस्ड पहली एसयूवी है। अब पंच ईवी टाटा डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। पंच ईवी की बुकिंग ₹21,000 की टोकन राशि पर पहले से ही ओपेन है।

पंच ईवी के दो बैटरी पैक ऑप्शन

पंच ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में पेश किया जाएगा। मीडियम रेंज के 5 वैरिएंट एम्पावर्ड+, एम्पावर्ड, एडवेंचर, स्मार्ट+ और स्मार्ट वैरिएंट होंगे और लॉन्ग रेंज वैरिएंट को एम्पावर्ड+, एम्पावर्ड और एडवेंचर में पेश किया जाएगा। ग्राहक सनरूफ के साथ या उसके बगैर ईवी चुनने में सक्षम होंगे। इसमें दो चार्जर ऑप्शन भी होंगे। यह एक 7.2 किलोवॉट फास्ट होम चार्जर और एक 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर होगा।

एसयूवी के कलर ऑप्शन

इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मोनोटोन शेड्स में सीवुड ग्रीन, डेटोना ग्रे, फियरलेस रेड और प्रिस्टिन व्हाइट शामिल है, जबकि एसयूवी के लिए डुअल-टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ ये चार शेड्स हैं। डुअल-टोन पेंटेड पंच ईवी के लिए एक नया ऑक्साइड कलर ऑप्शन भी ऑफर पर है, जो खास रूप से एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वैरिएंट के साथ उपलब्ध है।

6 एयरबैग समेत मिलेंगे ये गजब फीचर्स

मानक के रूप में पंच ईवी एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, मल्टी-मोड रीजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ आएगी। एडवेंचर वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 17.78cm का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लंबी दूरी के वैरिएंट में ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब और ऑटोहोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा।

16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील

फिर एम्पावर्ड ट्रिम है, जिसमें 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, AQI के साथ एयर प्यूरीफाइड, 17.78cm डिजिटल कॉकपिट, SOS कार्यक्षमता और एक बड़ा 16.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। टॉप-एंड वैरिएंट में लेदरेट सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 26.03cm का डिजिटल कॉकपिट, आर्केड.ईवी और एक वायरलेस फोन चार्जर से लैस होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *