Tax Saving Tips: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर अच्छे रिटर्न के साथ पाएं टैक्स सेविंग का फायदा, जानें डिटेल्स
National Saving Certificate: आज के वक्त मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिर भी लोग पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं. एक ऐसी ही स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी स्कीम में आप पांच साल की अवधि में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 7.7 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ दे रही है.
इस स्कीम की खास बात ये है कि योजना के तहत आप मिनिमम 1,000 रुपये और अधिकतम 100 के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं.
इस योजना में आपको इनकम टैक्स सेविंग का भी लाभ मिलेगा. इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
एनएससी के तहत आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं. इस स्कीम में आप अपने बच्चे के लिए भी निवेश करके पांच साल की अवधि में मोटा फंड प्राप्त कर सकते हैं.