TB Test Kit : भारत में मिलेगी दुनिया की सबसे सस्ती टीबी जांच किट, इतनी होगी कीमत

टीबी कई दशकों पुरानी बीमारी है, लेकिन आज भी भारत में इस बीमारी के केस हर साल सामने आते हैं. टीबी के मामले में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इस बीमारी की पहचान समय पर नहीं हो पाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आईसीएमआर ने टीबी की जल्द पहान के लिए नई तकनीक की खोज की है. इसके जरिए एक टेस्ट किट बनाई गई है जो केवल 2 घंटे में टीबी की जांच कर देगी. इस किट की कीमत 35 रुपये होगी. नई तकनीक से एक साथ 1500 से अधिक सैंपल्स की जांच की जा सकती है.
टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया की वजह से होती है. यह बैक्टीरिया आमतौर पर लंग्स को प्रभावित करता है, हालांकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी टीबी हो सकती है. टीबी तब फैलती है जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता है तो उसके बैक्टीरिया हवा के जरिए दूसरे व्यक्ति के शरीर में चले जाते हैं. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमज़ोर होती है, उनको यह संक्रमण तेजी से हो सकता हैं. टीबी के लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार,, वजन कम होना औ लगातार थकान बने रहना शामिल होता है.
इस किट को तैयार किया
ग्लो टीबी पीसीआर किट एक तकनीक है जो किसी मरीज के सैंपल से डीएनए को अलग कर सकती है. यह किट CRISPR तकनीक पर काम करती है, जो एक जीन एडिटिंग टूल है. इस किट से डीएनए के सभी सैंपलों को तेजी से प्रोसेस किया जा सकता है. डीएनए को अलग करने की प्रोसेस के बाद इस किट से शरीर में टीबी बैक्टीरिया की जांच की जाती है. महज 2 घंटे में पता चल जाता है कि शरीर में टीबी के बैक्टीरिया हैं या नहीं है.
यह तकनीक बाजार मैं कब आएगी ?
ICMR ने इन दोनों तकनीकों को मार्केट में लाने के लिए निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं. हालांकि इस तकनीक का मालिकाना अधिकार आईसीएआर के पास ही होगा और संस्थान ने इन तकनीकों को पेटेंट कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जब कोई कंपनी किट को मार्केट में उतारेगी तो इसकी कीमत महज 35 रुपये होगी. इस सस्ती किट से टीबी की आसानी से पहचान हो सकेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *