TBMAUJ Box Office Day 11: वीकेंड में शाहिद कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस हुआ मालामाल, जानें अब तक का टोटल
डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को रिलीज हुए आज 11 दिन हो गए हैं। ये फिल्म 9 फरवरी को थिएटर पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म की कहानी एक रोबोटिक ड्रामा लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। मूवी में शाहिद एक रोबोटिक इंजीनियर हैं तो वहीं, कृति सेनन एक रोबोट बनीं है। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी अब इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। आइए जानते हैं ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 11वें दिन अभी तक कितना बिजनेस किया है।
वीकेंड के बाद सोमवार को कैसा रहा फिल्म का हाल
शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को वीकेंड का भरपूर फायदा मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म के कलेक्शन ने भले ही कम कमाई कर दर्शकों को भले ही निराश किया हो, लेकिन अब ये अच्छा बिजनेस कर रही है।
शनिवार को भी फिल्म के बिजनेस में 75 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं रविवार यानी 10वें दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने 11वें दिन अभी तक 0.87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 59.07 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो।