TCL ने 98, 85, और 75 इंच स्क्रीन वाले Mini LED TV किए लॉन्च, जानें कीमत

TCL ने स्मार्ट TV सेग्मेंट में एक और सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने C12H सीरीज को लॉन्च किया है जिसमें 75 इंच से लेकर 98 इंच तक साइज के टीवी शामिल हैं। टीसीएल टीवी सीरीज सी12एच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो TCL C12H QD-Mini LED टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में आकर्षक रूप से 3500 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, टीवी में क्वांटम डॉट और मिनी एलईडी तकनीक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके माध्यम से इसमें ज्यादा लुभावने कलर, डीप ब्लैक और कमाल की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। कंपनी का कहना है कि ये नेक्स्ट जेनरेशन के मनोरंजन के तरीके को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। आइए जानते हैं सीरीज के टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशंस।

TCL C12H QD-Mini LED price

TCL C12H QD-Mini LED टीवी, जैसा कि पहले बताया गया है, 75 इंच से 98 इंच तक के साइज में आते हैं। इसमें 75 इंच, 85 इंच, और 98 इंच डिस्प्ले मिलता है। 75 इंच के टीवी का प्राइस (via)14999 युआन (लगभग 1.75 लाख रुपये) है, 85 इंच के टीवी का प्राइस 21999 युआन (लगभग 2.57 लाख रुपये) है, और 98 इंच के टीवी का प्राइस 33999 युआन (लगभग 3.97 लाख रुपये) है। कंपनी के अधिकारिक स्टोर्स से इन्हें खरीदा जा सकता है।

TCL C12H TCL C12H QD-Mini LED Specifications

TCL C12H QD-Mini LED टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में आकर्षक रूप से 3500 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, टीवी में क्वांटम डॉट और मिनी एलईडी तकनीक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके माध्यम से इसमें ज्यादा लुभावने कलर, डीप ब्लैक और कमाल की ब्राइटनेस देखने को मिलती है।

टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कंट्रास्ट रेश्यो 3500,000000:1 का है। इनमें Lingyao Chip M2 का इस्तेमाल किया गया है। साउंड के लिए Anqi 2.2.2 Hi-Fi 6 चैनल 120W साउंड सिस्टम है। टीवी में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 4 HDMI 2.1 पोर्ट, 1 USB-A 3.0 पोर्ट, और 2 USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *