TDP BJP Loksabha Election result: मोदी सरकार में साथ रहने के लिए ये भारी-भरकम मांग रख सकते हैं चंद्रबाबू नायडू

लोकसभा चुनाव-2024 में 16 सीटों पर जीत हासिल करने वाली टीडीपी एनडीए की दूसरी बड़ी बनकर सामने आई है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी अपने इसी प्रदर्शन के दम पर बीजेपी से केंद्र सरकार में अच्छी खास मांग कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, टीडीपी स्पीकर समेत कुछ अहम मंत्री पद चाहती है और वो ये मांग नरेंद्र मोदी के सामने उठा सकती है.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के साथ एनडीए के नेताओं की बैठक है. ये मीटिंग सरकार गठन से पहले की जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार में एनडीए घटक दलों की भागीदारी और हिस्सेदारी की बात हो सकती है. किसको कितना मंत्री पद और पोर्टफोलियो वितरण पर चर्चा हो सकती है.
बैठक में टीडीपी और जेडीयू अपने अपने राज्यों के लिए कुछ आर्थिक पैकेज की मांग कर सकते हैं. टीडीपी के तरफ से आंध्र प्रदेश की राजधानी विजयवाड़ा के विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांग की जा सकती है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी मिलने वाले मंत्री पद पर चर्चा हो सकती है. एनडीए घटक दलों में आपसी बॉन्डिंग और एक दूसरे पर विश्वास होने का मैसेज के लिहाज से भी अहम है, क्योंकि इंडिया गठबंधन की तरफ से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर डोरे डालने की कोशिश की जा रही है.
बीजेपी के लिए जरूरी हुए उसके सहयोगी
टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास लोजपा) नेता चिराग पासवान उन नेताओं में शामिल हैं, जो इस बैठक में शामिल होंगे. इन नेताओं के अलावा बीजेपी और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.
टीडीपी, जेडीयू, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने क्रमश: 16, 12, सात और पांच लोकसभा सीटें जीती हैं और ये दल सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि बीजेपी को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है और उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
एनडीए 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *