अपने बोनस के पैसों से टीचर ने बच्चों के लिए किया खास काम, सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
दुनिया में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां छात्रों को अहम सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में अक्सर लोग इन मामलों को सोशल मीडिया पर दुनिया के सामने लाते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट एक टीचर की मिशाल दी जा रही है क्योंकि उसने अपने फर्ज से आगे बढ़कर बच्चों को सुविधाएं देने का काम किया है। मलेशिया के कमल डार्विन नामक एक टीचर ने अपने बोनस पैसे का उपयोग करके क्लास को रिनोवेट करके पूरी तरह से बदल दिया। इस वाकये ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
इंस्टाग्राम पर ‘@weirdkaya’ नामक हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जो एक नए शिक्षक कमल डार्विन की कहानी बताती है। जिन्होंने अपने छात्रों की भलाई के लिए अपने वायदे को कमाल के तरीके से निभाया।
‘वियर्ड काया’ की रिपोर्ट में बताया गया कि टीचर ने तीन महीने पहले ही स्कूल जॉइन किया था। इसके बावजूद, डार्विन छात्रों के सीखने के अनुभवों पर कक्षा के माहौल के महत्वपूर्ण प्रभाव को पहचाना। उन्होंने एक ऐसी कक्षा बनाने की योजना बनाई, जो आरामदायक और आकर्षक लगे। एक ऐसी जगह जहां छात्रों को सीखने के लिए अपनेपन और उत्साह की भावना महसूस हो और वह खुश होकर वहां आना चाहें।
लोगों ने की सराहना, लेकिन पूछे सवाल
इस पोस्ट में क्लास के नए अवतार की तस्वीरों ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। इंटरनेट यूजर्स टीचर कमल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग शिक्षक के निजी पैसों के इस्तेमाल पर सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर शिक्षकों को इसके लिए अपनी मेहनत की कमाई का बोनस दान करने की जरूरत है, तो यह हमारे स्कूलों के लिए फंडिंग के बारे में क्या कहता है?