‘बराबरी’ करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया

टी20 क्रिकेट मैच रोमांच का खेल है. आखिरी गेंद तक चलने वाले मुकाबले में कई बार स्कोर बराबर ही रह जाता है और मैच टाई हो जाता है. तब फैसला सुपर ओवर से होता है.

IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच बंगलुरू में 17 जनवरी, 2024 को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में भी यही रोमांच दिखाई दिया है. दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने से मैच टाई हुआ है.

IND vs AFG

भारत-अफगानिस्तान मैच इसलिए इसलिए भी ज्यादा खास रहा कि इसमें पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई ही रह गया. इसके बाद एक और सुपर ओवर खेलना पड़ा, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.

IND vs AFG

साल 2006 में शुरू हुई टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह 33वां मौका था, जब दो टीमों के बीच मुकाबला टाई छूटने के बाद सुपर ओवर में फैसला हुआ है.

IND vs AFG

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच समेत टीम इंडिया अब तक 5 बार टी20 इंटरनेशनल में टाई मैच खेल चुकी है. इन सभी मैच में सुपर ओवर से रिजल्ट आया है.

WI

टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला टाई मैच 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी.

IND vs PAK

तब सुपर ओवर में बल्लेबाजी के बजाय दोनों टीमें खाली विकेट पर गेंदबाजी करती थी. जिस टीम के गेंदबाज ज्यादा बार विकेट हिट करते थे, वो जीत जाती थी. इसे Bowled Out कहते थे.

IND vs PAK

भारत ने सबसे पहला सुपर ओवर (Bowled Out) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2007 में डरबन के मैदान पर खेला था. इसमें टीम इंडिया जीती थी.

IND vs NZ

भारत ने इसके 12 साल बाद अपना अगला सुपर ओवर मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर 29 जनवरी, 2020 को हुआ ये मैच भारत ने सुपर ओवर में जीता था.

IND vs AFG

इस मैच के महज दो दिन बाद यानी 31 जनवरी, 2020 को फिर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई हुआ था. वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.

IND vs AFG

भारत का चौथा टाई मैच भी न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेला गया था. नेपियर में 22 नवंबर, 2022 को हुए मैच का रिजल्ट बारिश के कारण टाई ही घोषित करना पड़ा था यानी इसमें सुपर ओवर नहीं हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *