Team India in 2024 Year: भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहेगा साल 2024… गर्माए रहेंगे ये 3 बड़े मुद्दे
इस नए साल में भारतीय टीम के कुछ ऐसे भी मुद्दे रहने वाले हैं, जो 2024 के आखिर तक भी खत्म हो जाएं, इसकी गारंटी नहीं है. इन मुद्दों में 3 अहम हैं. इसमें पहला भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतना एक खास मुद्दा रहेगा. इसके बाद दूसरा बड़ा मुद्दा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान कौन होगा? यह रहने वाला है. मगर इनमें तीसरा मुद्दा ऐसा रहने वाला है, जो आखिर तक खत्म हो, ऐसा संभव नहीं लगता.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया साल यानी 2024 काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है. इस नए साल में भारतीय टीम पर कई सारे दबाव देखने को मिलेंगे. टीम बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. मगर इन सबके बीच कुछ ऐसे भी मुद्दे रहने वाले हैं, जो 2024 के आखिर तक भी खत्म हो जाएं, इसकी गारंटी नहीं है.
इन मुद्दों में 3 अहम हैं. इसमें पहला भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतना एक खास मुद्दा रहेगा. इसके बाद दूसरा बड़ा मुद्दा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान कौन होगा? यह रहने वाला है. मगर इनमें तीसरा मुद्दा ऐसा रहने वाला है, जो आखिर तक खत्म हो, ऐसा संभव नहीं लगता.
यह मुद्दा सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर है. क्या पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL से संन्यास लेंगे? इस सवाल का जवाब लगता है मई के आखिर तक IPL 2024 खत्म होने के बाद मिल सकता है.
मगर सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, विराट कोहली के करियर को लेकर कुछ सवाल आखिर तक बने रह सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन सभी मुद्दों के बारे में…
2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक मौका
भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है. इस दौरान वो कई बार सेमीफाइन तो कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी. मगर 2024 में भारतीय टीम के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.
यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा. यहां भारतीय टीम 12 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा कर सकती है. बता दें कि 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम जीत से एक कदम दूर रह गई. उसे ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी.
भारतीय टीम 2013 के बाद से 10 आईसीसी टूर्नामेंट में 9 बार नॉकआउट राउंड में बाहर हुई है. यानी इस दौरान टीम 9 बार सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची है. जबकि इन सभी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन रहा है.
भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान
विराट कोहली ने जनवरी 2022 तक आते-आते टी20 और वनडे के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. तब रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी गई थी. इसके बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप गंवाया तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान आजमाना शुरू किया.
इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को तक कप्तानी सौंपी गई. पंत का 31 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. इस कारण वो साल 2023 में क्रिकेट से दूर ही रहे. अब वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में पंड्या चोटिल हुए थे. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्या ने टी20 में कमान संभाली. जबकि बतौर वनडे कप्तान केएल राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा. टेस्ट में रोहित ही कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई को 2024 में परमानेंट कप्तान तलाशना होगा. यह एक बड़ी चुनौती रहेगी.
धोनी, रोहित, अश्विन, कोहली का संन्यास
सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, विराट कोहली के लिए 2024 काफी निर्णायक रहने वाला है. इसी साल इनमें से ज्यादातर अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं. यदि ये प्लेयर अपने करियर को आगे बढ़ाते हैं, तो उन्हें किसी एक या दो फॉर्मेट तक सीमित रहना पड़ सकता है.
रोहित की उम्र अभी 36 और अश्विन की 37 साल है. जबकि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा तीनों 35 साल के हो गए हैं. ये तीनों अभी भारतीय टीम के लिए कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में यह तीनों वनडे और टी20 से संन्यास ले सकते हैं. रोहित और अश्विन भी ऐसा कर सकते हैं.
धोनी भी फैन्स को कर सकते हैं निराश
इस लिस्ट में 35 साल के विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि उनकी फिटनेस काफी दमदार है. ऐसे में उनकी अगले वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. मगर वो 2024 के आखिर तक टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले सकते हैं.
इन सबके बीच धोनी भी IPL से संन्यास लेकर फैन्स को निराश कर सकते हैं. 42 साल के पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप जिताए हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर वो आईपीएल खेलते रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जिताया है. मगर धोनी IPL 2024 के बाद लीग से संन्यास ले सकते हैं.