Team India meet PM Modi: पीएम मोदी ने चहल से क्या पूछा, जो सब हंस पड़े? रोहित-कोहली से भी किए मजेदार सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर देश वापस लौटी टीम इंडिया का शानदार स्वागत हुआ. फैंस से तो टीम इंडिया को हमेशा प्यार मिलता रहा है और यहां भी मिला लेकिन इस बार तो वर्ल्ड चैंपियन बनकर लौटी टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मिलने का मौका मिला. पीएम मोदी ने स्टार खिलाड़ियों को न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि उनके साथ मजेदार बातें भी की और उनके अनुभव भी सुने. पीएम ने साथ ही चहल के साथ हंसी-मजाक भी किया.
प्रधानमंत्री और टीम इंडिया की ये मुलाकात तो गुरुवार 4 जुलाई को हुई थी लेकिन पूरी बातचीत अब पहली बार सामने आई है. पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल से ये वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और प्रधानमंत्री के बीच मजेदार बातचीत सुनने का मौका सबको मिला. पीएम ने टीम के लगभग हर खिलाड़ी से बात की और उनसे कई तरह के सवाल किए.
चहल से लिए पीएम ने मजे
टीम इंडिया के सितारों को इस जीत के साथ देश में उत्सव का माहौल बनाने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि फाइनल के दिन उनके लिए काम के साथ-साथ फाइनल देखते हुए ध्यान लगाना बहुत मुश्किल हो रहा था. वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने 19 नवंबर 2023 की रात को याद किया, जब टीम इंडिया की हार के बाद पीएम खिलाड़ियों से मिलने आए थे. द्रविड़ ने कहा कि इस बार वो खुशी के मौके पर पीएम से मिल पाए.
Our World T20 Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
चर्चा गंभीर हो, उससे पहले ही पीएम मोदी के निशाने पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आ गए. पीएम ने चहल से मजे लेते हुए कहा कि वो इतने सीरियस क्यों नजर आ रहे है. इस पर सभी खिलाड़ी हंस पड़े और चहल भी शर्म से लाल हो गए. वहीं रोहित ने पीएम को बताया कि जीत का स्वाद हमेशा अपने साथ रखने के लिए उन्होंने पिच की मिट्टी को चखा.
कोहली-रोहित से पूछे सवाल
पीएम ने ऋषभ पंत के एक्सिडेंट और उससे रिकवरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो डॉक्टरों से भी पूछ रहे थे कि क्या पंत को विदेश ले जाने की जरूरत है. पंत ने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ खुद को साबित करना और टीम को जिताना था. वहीं मोदी ने विराट कोहली के संघर्ष की भी बात की और उनसे जाना कि कैसे आखिरी मैच में उन्होंने वापसी की. कोहली ने बताया कि फाइनल से पहले उनका कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं था लेकिन कोच और कप्तान ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. कोहली ने बताया कि इस मैच ने उन्हें सिखाया कि अहंकार नहीं कर सकते.
पीएम ने कप्तान रोहित शर्मा से भी पूछा कि उनके लिए ये कैसा एहसास था क्योंकि 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में वो सबसे छोटे सदस्य थे. रोहित ने इस पर जवाब दिया कि 2007 में भी मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ था और 2-3 दिन बाद उन्हें ऐसा लगा था कि वर्ल्ड कप जीतना बहुत आसान है लेकिन धीरे-धीरे जब वो बड़े होते गए और कई बार खिताब के करीब आकर चूके तो उन्हें समझ आया कि कितना मुश्किल है और इसलिए ये जीत बेहद खास है.