टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर नहीं बन पाएंगे ध्रुव जुरेल, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह, ये खिलाड़ी बनेगा रोड़ा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट बड़ी आसानी से जीत लिया. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 195 रन ही बना सकी. भारत ने मुकाबले को एक पारी और 64 रन से अपने नाम किया. इस सीरीज में ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए शानदार परफॉर्म किया. लेकिन वह टीम इंडिया के रेगुलकर विकेटकीपर नहीं रह पाएंगे. यह बात पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कही है.

आकाश ने कलर्स चैनल पर बात करते हुए कहा,” ध्रुव जुरेल के लिए टीम इंडिया का रेगुलर विकेटकीपर बनना आसान नहीं होगा. क्योंकि ऋषभ पंत को अभी वापस आना है. जो भी खिलाड़ी खेल रहे लगभग ज्यादातर प्लेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उसने (जुरेल) ने अपने करियर का दूसरा ही टेस्ट खेला और प्लेयर ऑफ द मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया. चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने अंत में शुभमन गिल के साथ जिस तरह से बैटिंग की थी. वह शानदार थे. जुरेल ने अपनी तरफ से टीम के लिए सब कुछ किया.”

बता दें कि चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने काफी प्रभावित किया. भारतीय टीम पहली इनिंग में जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए जुरेल ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 90 रन की पारी खेली थी. दूसरी इनिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए. पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 25 गेंद में 15 रन बनाए थे.

बता दें कि चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने काफी प्रभावित किया. भारतीय टीम पहली इनिंग में जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए जुरेल ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 90 रन की पारी खेली थी. दूसरी इनिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए. पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 25 गेंद में 15 रन बनाए थे.

टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2022 में दिल्ली से अपने होमटाउन लौटते हुए उनकी कार एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इन दिनों वह मैदान में प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसकी संभावना है कि वह आईपीएल में हिस्सा जरूर लेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2024 के बाद से उन्हें भारत के लिए किसी फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *