Team India schedule 2024 : नए साल में टी20 वर्ल्ड कप सहित कौन-कौन से टूर्नामेंट खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

साल 2023 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में काफी बुरे सपनों के साथ बीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2023 में एक नहीं बल्कि दो बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. 2023 के जून माह में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल की हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. जिसे भुलाकर टीम इंडिया अब साल 2024 में देशवासियों को आईसीसी ट्रॉफी देना चाहेगी. साल 2024 में भारत के पास आईसीसी टूर्नामेंट के रूप में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए भारतीय खिलाड़ी पूरा दमखम लगा देंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2024 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल किस तरह का रहने वाला है :-

टीम इंडिया का 2024 का पूरा शेड्यूल :-

तीन से सात जनवरी, भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, केपटाउन

11 से 17 जनवरी, भारत बनाम अफगानिस्तान, 3 मैचों की टी20 सीरीज, भारत (मेजबान)

19 जनवरी से 11 फरवरी, अंडर-19 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका (मेजबान)

25 जनवरी से 11 मार्च, इंग्लैंड का भारत दौरा, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

मार्च से लेकर मई के अंत तक, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन

4 जून से 30 जून, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप, अमेरिका और वेस्टइंडीज (मेजबान)

जुलाई माह, भारत का श्रीलंका दौरा, 3 वनडे और 3 टी20

सितंबर, बांग्लादेश का भारत दौरा, 2 टेस्ट और तीन वनडे

अक्टूबर, न्यूजीलैंड का भारत दौरा, तीन टेस्ट

नवंबर और दिसंबर, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *