Team India: टीम इंडिया में सेलेक्शन से हैरान हैं आकाश दीप, कही दिल छूने वाली बात
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है. 27 साल के आकाश दीप पहली बार टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. हालांकि आकाश दीप हांगझोउ एशियन गेम्स और साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं.
‘इसकी उम्मीद नहीं थी कि…’
टेस्ट टीम में पहली बार सेलेक्शन होने पर आकाश दीप का बयान आया है. आकाश दीप टीम इंडिया में अपने सेलेक्शन से हैरान हैं. आकाश दीप ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी. आकाश दीप ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखता हूं तो मुझे निकट भविष्य में टेस्ट टीम में चुन लिया जाता. लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि तीसरे मैच में ही मुझे राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाएगी.’
आकाश ने आगे कहा, ‘मेरे पिताजी मुझे बिहार पुलिस कांस्टेबल या राज्य सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की परीक्षा देने के लिए कहते थे. वह उन सरकारी नौकरी के आवेदन पत्र भरते थे और मैं परीक्षा देने जाता था और खाली फॉर्म जमा करके वापस आ जाता था.’ आकाश ने इस बीच 6 महीने के अंदर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया, जिससे सारे परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई.