Team India Tour of Pakistan: पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बयान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है.

मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

राजकोट स्टेडियम का नाम बदला

अब इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दिया है. दरअसल पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट संबंध अच्‍छे नहीं है. दोनों के बीच करीब एक दशक से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *