टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर का रणजी ट्रॉफी में जलवा, पंजाब के खिलाफ ठोकी धमाकेदार सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. 13वें मैच में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे क्रिकेटर ने शानदार सेंचुरी लगाई. दरअसल, हम बात कर रहे देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Paddikal) के बारे में. देवदत्त ने कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए यह कारनामा किया. उन्होंने कर्नाटक (Karnataka) के लिए पहले ही मैच में शतक जमाया.
पंजाब ने टॉस जीतकर कर्नाटक के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 152 रन ही बना सकी. कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल फ्लॉप हुए. वह 0 पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पड्डिकल ने पारी संभाली. वह 124 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक अपनी पारी में वह कुल 16 चौके लगा चुके हैं. कर्नाटक ने अब तक 34 रनों की लीड ले ली है.
विजय हजारे ट्रॉफी में भी किया था कमाल
देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) अपनी बिंदास बैटिंग से फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. कर्नाटक (Karnataka)की ओर से खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. शुरुआत के पांच मैचों की पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 465 रन बनाए थे. जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल थे.
टीम इंडिया से चल रहे बाहर
देवदत्त पड्डिकल ने भारत के लिए भी कुछ मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. लेकिन खराब प्रदर्शन करने के कारण उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला. 2 मैचों में उनके बल्ले से से सिर्फ 38 रन निकले थे. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 29 का रहा था.