डिवाइडर तोड़ दूसरी गाड़ी से भिड़ा तेजस्वी यादव के काफिले का वाहन, 1 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एक वाहन सोमवार को पूर्णिया जिले में दुर्घटना का शिकार हो गया। काफिले का यह वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक कार से टकरा गया।
रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और कम से कम 10 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि काफिले की वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ कार से भिड़ गया। यह हादसा बिलोरी पैनोरमा हाइट्स हाउसिंग कॉम्पलेक्स के समीप हुआ। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय तेजस्वी काफिले के साथ थे या नहीं।
पांच की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले व्यक्ति काफिले की कार का ड्राइवर है। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी है। दूसरी कार में सवार चार लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलो में पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
‘जन विश्वास यात्रा’ पर आए थे तेजस्वी
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्णिया,अररिया, किशनगंज की ‘जन विश्वास यात्रा’ पर आए थे। वह रात करीब 10:30 बजे पूर्णिया से कटिहार जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।
बीएमपी के जवान गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टों के मुताबिक सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ड गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। कार में सवार तीन युवक और एक महिला घायल हैं।