Teri Meri Doriyaann 28 Jan: वीर के सिर चढ़ा स्टारडम, गुस्से में कीरत को जड़ा थप्पड़
तेरी मेरी डोरियां में 28 जनवरी के एपिसोड में देखेंगे कि साहिबा को वीर का रवैया सही नहीं लगता। वह अंगद से इस वजह से उलझ पड़ती है। उसने वीर को समझाने की कोशिश तक नहीं की। जब उसके दोस्त कीरत को छेड़ रहे थे तो वीर ने उन्हें रोका नहीं।
कीरत के सपोर्ट में गैरी आ गया जबकि उस वक्त वीर को वहां आना चाहिए था। साहिबा रिश्तों की दुहाई देती है जबकि अंगद सोचता है साहिबा तो उससे तलाक लेना चाहती है और अब वह रिश्तों की बातें कर रही है।
दोस्त ने वीर को भड़काया
वीर नशे में धुत है और वह सायशा से फोन पर बात करता है। सायशा उसे कीरत के खिलाफ भड़काती है। वह सुपरस्टार है जबकि कीरत शिमलापुरी की रहने वाली साधारण सी लड़की है। कीरत, वीर को लेकर उससे बात करने जाती है लेकिन वह नशे की हालत में है और उसे कुछ समझ नहीं आता है। जब वह बार-बार अपने दोस्तों को समझाने की बात करती है तो गुस्से में वीर उसे थप्पड़ मार देता है।
वीर ने कीरत को बताया दोषी
वीर कहेगा उसने उसके कोच को इतनी बुरी तरह से पीटा था और आज उसने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके लिए वीर, कीरत को दोष देता है। वीर को लगता है कीरत की वजह से अब वह पहले जैसा नहीं रहा। कीरत इस सबके लिए उसके स्टारडम और उसके घटिया दोस्तों को जिम्मेदार बताएगी। साहिबा भी तब तक वहां आ जाएगी और पूछेगी उसका गाल इतना लाल क्यों है तो कीरत कीड़ा काटने का बहाना बना देगी।