पाकिस्तान के आम चुनाव में उतरने की तैयारी में आतंकी हाफिज सईद, बेटे को भी टिकट
एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद के सफाए की बात करता है। दूसरी तरफ आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान के आगामी आम चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान मरकीज मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) पार्टी बना रखी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक हाफिज सईद की पार्टी सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतार रही है। आठ फरवरी को होने वाले इस चुनाव में हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद नेशनल असेंबली विधानसभा सीट एनए-127 से उम्मीदवार है।
UN ने घोषित किया है आतंकी संगठन
हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है। उसके संगठन को यूनाइटेड नेशंस ने भी आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद वह 2019 से जेल में है। इतना ही नहीं, अमेरिका ने उसके ऊपर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात उद दावा पर बैन लगा हुआ है जो कि लश्कर ए तैयबा का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन है। इसी संगठन ने 2008 में मुंबई हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। मरने वालों में छह अमेरिकी लोग भी थे।
कुर्सी है चुनाव निशान
हाफिज सईद की पार्टी का चुनाव निशान कुर्सी है। पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधू ने कहा है कि उनकी पार्टी कई राष्ट्रीय और प्रांतीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सिंधू ने कहाकि उनकी पार्टी हम लोगों की सेवा और पाकिस्तान को एक इस्लामिक वेलफेयर स्टेट बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। खुद सिंधू पाकिस्तान की एनए-130 लाहौर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उसने पार्टी और हाफिज सईद के संबंध से इनकार किया।