Tesla Car की स्क्रीन ने 7 साल की बच्ची को किया परेशान, Elon Musk को मिली शिकायत तो उठाया ये कदम

टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की पूरी दुनिया दीवानी है. चीन में भी टेस्ला कारों की काफी बिक्री होती है. इन कारों में सेल्फ-ड्राइविंग जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इसकी स्क्रीन ने चीन की एक छोटी बच्ची को काफी परेशान कर रखा है. इससे आजिज आकर 7 साल की मौली ने टेस्ला की स्क्रीन की शिकायत एलन मस्क से की है. मस्क टेस्ला के सीईओ हैं, और मौली ने उनसे स्क्रीन में सुधार करने की रिक्वेस्ट की है. मगर कार की स्क्रीन में ऐसा क्या हो गया जो मौली को इसकी शिकायत मस्क से करनी पड़ी? आइए जानते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में 7 साल की मौली ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की स्क्रीन की एक बड़ी खामी को उजागर किया है. स्क्रीन से बग ने मौली को काफी परेशान किया, जिसके बाद उन्होंने मस्क से शिकायत करने का फैसला किया. मौली के मुताबिक, जब भी वो स्क्रीन पर कोई ड्राइंग बनाती तो कुछ लाइन अपने आप गायब हो जाती हैं.
मौली ने वीडियो में की शिकायत
वीडियो में मौली कहती हैं, “हैलो मिस्टर मस्क. मैं चीन से मौली हूं. आपकी कार को लेकर मेरा एक सवाल है. जब मैं (स्क्रीन पर) पिक्चर बनाती हूं, तो कभी-कभी लाइन इस तरह गायब हो जाती हैं. आपने इसे देखा? तो क्या आप इसे ठीक कर सकते हैं? थैंक यू.” स्क्रीन की शिकायत मिलने पर एलन मस्क ने भी रिएक्शन दिया है.

Sure
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2024

एलन मस्क ने दिया जवाब
टेस्ला के सीईओ मस्क ने मौली को जवाब देते हुए लिखा- जरूर. जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, ये तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा 11 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. मस्क ने जिस अंदाज में मौली की शिकायत पर ध्यान दिया है, उसके लिए सोशल मीडिया पर मस्क की तारीफ हो रही है.
टेस्ला का मास्टर प्लान
एलन मस्क ने मौली को टेस्ला इलेक्ट्रिर कार की स्क्रीन ठीक करने का भरोसा दिया है. इस बीच, मस्क ने कंफर्म किया कि वो टेस्ला के चौथे मास्टर प्लान पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे टेस्ला मास्टर प्लान पार्ट फोर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इस प्रोजेक्ट में काफी कॉन्फिडेंस जताया है. इसके तहत कंपनी आगे की स्ट्रेटजी पेश करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *