Tesla Cybertruck में मशीनगन, Elon Musk ने देखा यूक्रेन की सांस अटकाने वाले रमजान का कारनामा
Armoured Tesla Cybertruck: चेचन्या के लीडर रमजान कादिरोव के ताजा कारनामे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रूस-यूक्रेन जंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अहम साथी कादिरोव ने टेस्ला साइबरट्रक पर मशीन गन लगाई है. साइबरट्रक वो इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने बेहद दिलचस्पी के साथ डेवलप किया है. अब कादिरोव का कहना है कि वो इसे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के मोर्चे पर रूसी सेना को भेजने का प्लान बना रहे हैं.
रमजान कादिरोव ने हाल ही में खुद साइबरट्रक चलाते हुए एक वीडियो जारी किया. इसमें देखा जा सकता है कि चेचन्या लीडर ने साइबरट्रक को एक आर्मर्ड व्हीकल के रूप में मॉडिफाई कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कादिरोव ने दावा किया कि एलन मस्क ने उन्हें ये साइबरट्रक दिया है, लेकिन एलन मस्क ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया.
एलन मस्क ने किया इनकार
मस्क ने अपने मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर चेचन नेता को साइबरट्रक देने की बात से इनकार किया. उन्होनें लिखा कि क्या आप इतने कम अक्ल के हैं कि आपको लगता है कि मैंने एक रूसी जनरल को साइबरट्रक दान किया है?
Are you seriously so retarded that you think I donated a Cybertruck to a Russian general?
Thats amazing
— Elon Musk (@elonmusk) August 18, 2024
मशीन गन वाले साइरबट्रक के साथ रमजान कादिरोव
शानदार तरीके से बनाए गए वीडियो में कादिरोव मुस्कुराते हुए चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी के एक खाली चौक से साइबरट्रक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर वह ट्रक से बाहर निकलते हैं और मशीन गन के पीछे खड़ा हो जाते हैं. उनके गले में गोला-बारूद की बेल्ट भी देखी जा सकती है.
कादिरोव के ‘साइबर ट्रक’ में मशीनगन की तैयारी #Russia #CyberTruck @karunashankar pic.twitter.com/l3GQze7HJh
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 19, 2024
Tesla Cybertruck: फीचर्स और कीमत
मस्क ने 2019 में लॉस एंजिल्स में टेस्ला साइबरट्रक को पेश किया था. यह एक इलेक्ट्रिक कार की तरह है जो बैटरी पर चलती है. एक बार चार्ज होने पर साइबरट्रक करीब 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसके अलावा मात्र 2.6 सेकेंड में यह ट्रक करीब 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
साइबरट्रक की टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 18.5 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जबकि पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए 9.4 इंच की टचस्क्रीन है. अमेरिका में साइबरट्रक का रिटेल प्राइस लगभग 75.45 लाख रुपये है.