टेस्ला ने बचाई शख्स की जान, हार्ट अटैक आने पर ऑटोपायलट मोड में कार खुद पहुंची हॉस्पिटल
ऑटो डेस्क. टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती हैं और इनमें अत्याधुनिक फीचर्स पाएं जाते हैं। हाल ही में कार की ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी ने एक शख्स की जान बचाई है।
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ पर एक टेस्ला कार यूजर मैक्सपॉल फ्रैंकलिन ने अनुभव शेयर किया है, कैसे Tesla कार ने उनकी जान बचाई है।<
क्या है पूरा मामला
फ्रैंकलिन डी-हाइड्रेशन और खतरनाक ब्लड शुगर लेवल से पीड़ित थे। उनके इंसुलिन पंप में खराबी के कारण उनका ग्लूकोज लेवल 670 तक पहुंच गया है, जिसके बाद उन्हें तत्काल डाॅक्टर की मदद चाहिए थी। मैक्सपॉल फ्रैंकलिन ने बाताया कि वह अकेले थे, ऐसे में उन्होंने मदद के लिए अपनी Tesla Model Y की ओर रुख किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील पर बस दो बार टैप कर फुल सेल्फ ड्राइविंग फंक्शन को ऑन कर दिया।
फ्रैंकलिन के अनुसार, उनके घर से वीए मेडिकल सेंटर लगभग 13 मील दूर था। टेस्ला मॉडल 3 बिना किसी रुकावट के अस्पताल पहुंच गया। उन्होंने दावा किया कि बिना किसी हस्तक्षेप के टेस्ला मॉडल-3 ने कुशलतापूर्वक उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद की। अस्पताल पहुंचने पर टेस्ला मॉडल-3 ऑटोमैटिक बंद हो गई, जिससे मालिक को बिना किसी देरी के आपातकालीन चिकित्सा उपचार प्राप्त हो सका। इतना ही नहीं, कार खुद ही पार्क भी हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास पॉर्श, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, एक्यूरा और कैडिलैक सहित लग्जरी वाहन हैं। लेकिन मैं टेस्ला को ऑटोमोटिव इनोवेशन के लिए विशेष धन्यवाद देता हूं। ये कार लाइफ सेवर है। मैं मोबिलिटी के अलावा कार में इस तरह के आधुनिक लाइफ सेवर फीचर्स को बढ़ाने के लिए Elon Musk का धन्यवाद करता हूं।
बता दें टेस्ला ने हाल ही में अमेरिका में अपनी कारों में फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर को अनलॉक किया है। Tesla Model Y सबसे किफायती वाहन है। इसमें 60 किलोवाट बैटरी पैक मिलता है। यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 415 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें लगा मोटर 283 bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार महज 6.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।