Tesla Upcoming EV: 2025 में आ सकती है टेस्ला की सबसे किफायती ईवी, निशाने पर होंगी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें!
इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दिग्गज अमेरिकी कंपनी, टेस्ला के 2025 में एक नई मास मार्केट ईवी लाने की खबर है. जिसे रेडवुड कोडनाम दिया गया है, जोकि एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर हो सकती है.
रायटर्स के मुताबिक, टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने हाल ही में पुष्टि की है कि, कंपनी 2025 की दूसरी छमाही में अपने टेक्सास फैक्ट्री में नेक्स्ट जेनेरेशन ईवी का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. साथ ही मेक्सिको और उत्तरी अमेरिका के बाहर एक और फैक्ट्री पर इस साल के आखिर तक निर्णय ले लिया जाएगा. हालांकि नए ईवी का प्रोडक्शन बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा.
मस्क ने ईवी के शौकीनों और इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ा दी है, जो अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों और सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सिस को, किफायती इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
इन मॉडल में $25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) की कार भी शामिल है, जो ICE इंजन के साथ आने वाली कारों के साथ, चीन की किफायती इलेक्ट्रिक बनाने वाली कंपनी BYD की ईवी से भी मुकाबला कर सकेगी. क्योंकि बीवाईडी 2023 की आखिरी तिमाही में टेस्ला को पीछे छोड़कर दुनिया की टॉप ईवी मैन्युफैक्चरर बन गई.