Test Drive Vehicle Accident: टेस्ट ड्राइव वाली गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए तो! कौन उठाएगा खर्चा
जब भी आप नया व्हीकल खरीदने शोरूम जाते हैं तो डीलर्स आपको व्हीकल की टेस्ट ड्राइव देते हैं. आप व्हीकल को लेकर टेस्ट ड्राइव पर जाते हैं और उस व्हीकल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस, परफॉर्मेंस सब चेक करते हैं. ज्यादातर मामलों में टेस्ट ड्राइव बिना किसी परेशानी के हो जाती है लेकिन कई बार जाने अंजाने में आपसे व्हीकल का एक्सीडेंट हो जाता है. ऐसे में मुसीबत खड़ी हो जाती है कि अभी तो गाड़ी खरीदी भी नहीं है, इंश्योरेंस भी नहीं है इसकी भरपाई कौन करेगा.
टेस्ट ड्राइव वाले व्हीकल का एक्सीडेंट?
टेस्ट ड्राइव आपको नॉर्मल सड़क पर दी जाती है जहां आपके साथ दूसरी गाड़ियां भी चलती हैं. ऐसे में कार हो या बाइक ठुकने और डैमेज होने के चांस भी ज्यादा रहते हैं. वैसे तो नॉर्मली ऐसा होता नहीं है लेकिन हो जाए तो इसका खर्चा कौन देगा? जो ड्राइव कर रहा था उसे भरपाई करनी होगी या कंपनी देगी. परेशानी मत होइये यहां आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.
ड्राइवर या कंपनी डैमज का खर्च कौन देगा
वैसे तो टेस्ट ड्राइविंग केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है. जाहिर है जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है वो ऐसी गलती कम करते हैं, लेकिन फिर भी हो जाती है तो व्हीकल के डैमेज की पूरी भरपाई कंपनी करेगी.
टेस्ट ड्राइव के दौरान गलती किसी की भी हो व्हीकल में जितना भी डैमेज हुआ होगा उसकी भरपाई बिना किसी भेदभाव के कंपनी करती है. कंपनी के पास भी एक थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस होता है जिससे इस डैमेज का कवर मिल जाता है. इस हिसाब से कंपनी की जेब से भी कोई खर्च नहीं लगता है.
बिना टेंशन लें टेस्ट ड्राइव
ऐसे में आप बिना किसी टेंशन के किसी भी व्हीकल की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं फिर चाहे वो लग्जरी कार-बाइक ही क्यों ना हो. टेस्ट ड्राइव के दौरान व्हीकल को हुए नुकसान का खर्च आपकी जेब पर नहीं आएगा. इसका पूरा खर्च कंपनी के ऊपर आता है.
बहरहाल भले ही आपको खर्च नहीं उठाना पड़ेगा, लेकिन आपको सेफ ड्राइव करनी चाहिए. फिर चाहे आप टेस्ट ड्राइव वाली कार में हैं या पर्सनल कार में आपको सड़क पर सतर्क रहना चाहिए और सेफ ड्राइव करनी चाहिए.