टेस्ट में रजत पाटीदार के चयन पर बौखलाए इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करने पर अगरकर को लगाई फटकार
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद 30 साल के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में जगह दी गई। लेकिन पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान को भारतीय चयनकर्ताओं का ये फैसला कुछ खास पसंद नहीं आया। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए और इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग की।
Rajat Patidar के चयन पर भड़के इरफ़ान पठान!
दरअसल, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को जानकारी दी थी कि वह निजी कारणों के चलते पहले और दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का रुख किया और उन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना।
इसको लेकर पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी और भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधा। दरअसल, वह सिलेक्टर्स के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में जगह देने के फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को टीम में चुनने की गुहार लगाई है।
Rajat Patidar की जगह इस खिलाड़ी को चाहते थे टीम में शामिल करना
इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सरफराज खान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के स्टैट्स की तस्वीर साझा की है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,
“अगर आप उनकी जगह होते और टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलती तो आपके मन में क्या चलता।”
ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया। लेकिन अब तक वह टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अगर सरफराज खान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैच में 3751 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 68.20 की औसत से रन निकले हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301 नाबाद रहा। सरफराज खान ने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2020 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी।