साल 2009 में रिलीज हुई वो फिल्म, जिस पर मेकर्स ने फूंके 80 करोड़, BO पर 2 हीरो हुए FLOP, 1 का डूब गया करियर
बॉलीवुड में भारी-भरकम बजट में फिल्में बनती रहती हैं. कई बार मोटी रकम लगाकर बनाई गई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं, तो कई बार औंधे मुंह गिर जाती है. 15 साल पहले ऐसी ही बड़े बजट में बनी एक बॉलीवुड फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे सिनेमाघरों में देखकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया था.
अक्षय कुमार की ‘ब्लू’ काफी चर्चा में रही. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसमें संजय दत्त, लारा दत्ता और जायद खान जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे. इस मूवी को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था, लेकिन किस्मत ने बॉक्स ऑफिस पर इसका साथ नहीं दिया ।’ब्लू’ अक्षय कुमार के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक है. ट्रेलर लॉन्च के बाद इस मूवी को लेकर जबरदस्त बज रहा. लेकिन जब मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लोगों को इसकी की कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘ब्लू’ को बनाने में मेकर्स ने लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च किए. 15 साल पहले ये एक बड़ी रकम हुआ करती थी. फिल्म को विदेशों के कई शानदार लोकेशंस में शूट किया गया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई । भारत में अक्षय कुमार, संजय दत्त और जायद खान की ‘ब्लू’ ने 52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में ये फिल्म 63 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी. इस तरह, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो छोड़ो, अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी ।
बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्लू’ साल 2009 की महाफ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. इसकी वजह से अक्षय कुमार और संजय दत्त के करियर पर एक और फ्लॉप फिल्म देने का ठप्पा गया था ।इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जायद खान का करियर डूब गया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन सबकी सब फ्लॉप साबित हुईं. वह पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रहे हैं ।