वो खुजली जो इंसान का सुख-चैन छीन लेती है, डॉक्टरों ने अब जगाई इसके इलाज की उम्मीद
खुजली या इचिंग को अक्सर गंभीर बीमारी की श्रेणी में नहीं गिना जाता है. अपने आस-पड़ोस में शायद ही आपको कोई ऐसा मिला हो जो इसे गंभीर बीमारी के तौर पर देखता हो. लेकिन अगर खुजली क्रॉनिक रूप ले ले, तो ये व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
एक ख़ास तरह की खुजली भी होती है जिसे आप महज़ खुजली नहीं कह सकते, इस तरह की खुजली इंसान का सुख-चैन तक छीन सकती है.
जी हां, यक़ीन करना भले मुश्किल हो लेकिन खुजली का एक ऐसा रूप भी होता है जिसमें व्यक्ति को लगातार खुजली होती है और बार-बार खुजलाने के बावजूद यह कम नहीं होती. व्यक्ति को खून तक निकल आता है, लेकिन आराम महसूस नहीं होता.
दिल्ली-एनसीआर में मैक्स अस्पताल समूह में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जिंदल इस बीमारी का जिक्र करते हुए कहते हैं, “वैसे तो इसके मामले कम देखने को मिलते हैं लेकिन हर केस अपने आप में गंभीर होता है.”
“हमारे पास आने वाले मरीज़ों में ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने खुजली कम करने के लिए शरीर के उस जगह को मोमबत्ती तक से जला लिया. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है.”