वो सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छापे 1 हजार करोड़, दिमाग चकरा देगी मारने-बचने की खतरनाक जंग
साल 2006 में आई इस फिल्म को मायन सभ्यता सेट किया गया है. ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की ‘मोहनजादाड़ो’ भी एक सभ्यता की फिल्म भी थी लेकिन यह फ्लॉप हुई. लेकिन इस फिल्म ने न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़े. क्या आप इस फिल्म के बारे में जानते हैं. नहीं, तो हम आपको बताते हैं. ऑस्कर के लिए 3 कैटेगरी में नॉमिनेटेड हुई इस फिल्म को हर सिनेमा लवर्स को देखनी चाहिए. यह फिल्म न सिर्फ सिनेमा लवर्स बल्कि इतिहास की पढ़ाई करने वालों के लिए भी एक रिफ्रेंस के तौर पर देखी जा सकती है.
इस फिल्म का नाम ‘एपोक्लिप्टो’ है. यह फिल्म साल 2006 में आई थी जिसे मेल गिब्सन ने डायरेक्ट किया था. गिब्सन ने साल 1995 में ‘ब्रेवहार्ट’ नाम की फिल्म बनाई थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.एपोक्लिप्टो’ में रुडी यंगब्लड ने लीड रोल निभाया था. यह उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का फर्स्ट अमेरिकन इन द आर्ट्स अवॉर्ड मिला था. रुडी ने 15 साल के करियर में मात्र 8 फिल्में की हैं.
बात करें फिल्म की यह दिसंबर 2006 में रिलीज हुई थी. हॉलीवुड की इस मूवी को घने जंगलों में शूट किया गया है. यह मायन सभ्यता के दौर में लेकर जाती है, जहां शासक प्रजा पर अत्याचार करता है. अच्छे शासन और सत्ता में बने रहने के लिए नरबलि जैसी परपंरा का फॉलो करता है.
तभी नरबलि के लिए पकड़े लोगों में एक किले से भागने में कामयाब होता है. सैनिक उसे पकड़ने के लिए जंगलों में भागते हैं. वह कई बार मरने से बचता है और आखिरी में सभी सैनिकों में मारने में कामयाब होता है. अपने परिवार की रक्षा की करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘एपोक्लिप्टो’ का बजट 40 मिलियन डॉलर था, जोकि आज के हिसाब 334 करोड़ रुपए बनता है. वहीं इसने 120.7 मिलियन डॉलर यानी 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.