राजस्थान का वो अनोखा सोने जैसा किला , जिसकी खूबसूरती दुनिया भर में है मशहूर, जाने यहां कैसे घूमे

पधारो म्हारो देश…’ यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि चारों तरफ खूबसूरती से पटा राजस्थान अपने बड़े-बड़े महलों-रंगीन संस्कृति, पहनावा और दिलचस्प कलाकृति के लिए जाना जाता है।

यहां पर ऐसी कई खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें और किले हैं, जिन्हें देखने के लिए देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी काफी दूर-दूर से आते हैं।हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न राजस्थान अपनी इन्हीं खासियतों की वजह से दुनिया में अपनी एक अलग पहचान जो रखता है। राजस्थान की इसी खूबसूरती को दो कदम आगे ले जाने का काम करता है, यहां का सोनार किला, जोकि लगभग 900 साल पुराना है।

सोनार किला कहां है?
दरअसल, राजस्थान का यह किला जैसलमेर जिले में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसे किले के निर्माण के साथ ही जैसलमेर की नींव भी रखी गई थी। सोनार किला जैसलमेर जिले का मुख्य आकर्षण है, जोकि शहर के हर कोण से दिखाई देता है।

यह किला पीले पीले सेन्ड स्टोन (बलुआ पत्थर) से बना है, जोकि सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है। इस किले में चार विशाल दरवाज हैं, जिनसे होकर किले के अन्दर प्रवेश किया जाता है। आपको बता दें कि किले के इन दरवाजों को पोल कहा जाता है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं। अखाई पोल-हवा पोल, सूरज पोल और गणेश पोल।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *