1994 की वो फिल्म, जिसने बचा लिया था अजय देवगन का डूबता करियर…

नई दिल्ली. मशहूर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का फिल्मी करियर काफी हद तक सफल रहा है और पिछले 3 दशकों से वह बॉक्स ऑफिस पर राज करते नजर आ रहे हैं. अजय के दमदार अभिनय के लोग कायल हैं और आए दिन उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते हैं.

अजय ने अब तक अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी हैं, लेकिन उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब सभी को लगने लगा था कि उनका करियर डूबने वाला है. अजय देवगन ने सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से साल 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से वह बॉलीवुड में छा गए थे.

उसके बाद साल 1992 में उनकी दूसरी फिल्म ‘जिगर’ आई और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. यहां तक तो सब कुछ अजय के लिए काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन साल 1993 अजय के करियर के लिए एक चुनौती बनकर सामने आई.

साल 1993 में एक के बाद एक फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों के बाद, लोगों को यह लगने लगा था कि अजय देवगन का करियर खत्म होने वाला है. सभी ने सोच लिया था कि उनका करियर अब डूब जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि साल 1994 में अजय के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनकी किस्मत चमका दी और ऐसी चमकाई कि आज भी अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने बैठे हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *