50 साल का वो शख्स, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अकेले कमाए 4200 करोड़, इनके आगे नहीं टिका कोई बॉलीवुड डायरेक्टर- एक्टर
फिल्म अभिनेता अपनी एक्टिंग के जरिए पैसा कमाता है, फिर चाहे वो वो प्लॉप हो या हिट, उसे अपनी फीस पहले ही हासिल हो जाती है. लेकिन वहीं दूसरी ओर निर्माता फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए मुनाफा कमाता है. लेकिन ये भी सच है कि स्टार्स हमेशा ही मेकर्स से ज्यादा पैसे कमाते हैं, क्योंकि वे एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हो सकते हैं लेकिन वहीं निर्माता एक प्रोजेक्ट पर फोकस करता है और एक्टर्स से कम मुनाफा करता है. तस्वीर में दिख रहे जिस डायरेक्टर और निर्देशक के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उनके साथ ऐसा नहीं.
एक भारतीय फिल्म निर्माता ऐसा है जो अपने एक प्रोजेक्ट के बलबूते ही करोड़ों छापता है और कमाई के मामले में वो हीरो को भी पछाड़ देते हैं. साथ ही उनकी फिल्म अगर कोई स्टार साइन भी करता है तो किसी दूसरे निर्देशक के साथ काम करना बहुत मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. क्योंकि वो अपने प्रोजेक्ट को ही इतने सिद्धत से बनाते हैं कि भविष्य का उसका ब्लॉकबस्टर होना पूरी तरह से संभव है. और निर्देशक ने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो किसी भी अन्य भारतीय निर्देशक से अधिक है. वो कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली ही हैं.
जी हां, बाहुबली निर्देशक ही भारत के सबसे सफल फिल्म निर्माता हैं. वे सबसे बड़े भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, उनकी योग्यता और सफलता दर को देखते हुए किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. फिल्म निर्माता की प्रतिष्ठित बाहुबली सीरीज ग्लोबल स्टर पर हिट रही और फिर उन्होंने आरआरआर के जरिए ऐसा कमाल किया पूछो ही मत. ये फिल्म रिलीज के 500 दिन बाद भी जापान में देखी जा रही है.
राजामौली निर्देशित ईगा और मगाधीरा के जरिए तेलुगू सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ने वाली कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इन सालों में राजामौली ने 12 फीचर फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनकी टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई 4251 करोड़ रुपये है. इसमें अकेले दो बाहुबली फिल्मों के 2400 करोड़ रुपये शामिल हैं. उनकी अन्य बड़ी हिट फिल्मों में आरआरआर (1308 करोड़ रुपये), मगधीरा (150 करोड़ रुपये) और ईगा (125 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
आज के दौर के मौजूदा बॉलीवुड स्टार भी राजामौली के इस रिकॉर्ड के करीब नहीं हैं तो प्रोड्यूसर तो बहुत दूर की बात. भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म निर्माताओं की सूची में अगला नाम रोहित शेट्टी का है, जिनकी 15 फिल्मों ने सामूहिक रूप से 2815 करोड़ रुपये की कमाई की है. उनके बाद दंगल-फेम नितेश तिवारी जिन्होंने आमिर की फिल्म के जरिए 2400 करोड़ रुपये कमाए थे. फिर राजकुमारी हिरानी ने अपनी 6 फिल्मों से 2377 करोड़ रुपयेका मुनाफा किया. वहीं संजय लीला भंसाली ने 10 फिल्मों से 1673 करोड़ रुपये कमाए थे. ये सभी बड़े निर्देशक एसएस राजामौली से काफी पीछे हैं. प्रशांत नील, एटली और लोकेश कनगराज जैसे दक्षिण फिल्म निर्माता भी इस सूची में हैं लेकिन वे भी राजामौली से पीछे हैं.
एस एस राजामौली के लेटेस्ट वर्क फ्रंट को लेकर बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म महेश बाबू के साथ बना रहे हैं जिसे फिलहाल SSMB 29 कहा जा रहा है. ये फिल्म फिलहाल प्री- प्रोजडक्शन में हैं और इसकी कहानी महाभारत से प्रेरित है. ये फिल्म 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है.