जितना बिग बॉस 17 जीतने वाले को इनाम में मिलेगा, उससे कहीं ज्यादा तो विक्की जैन 100 दिन में कमा ले गए
बिग बॉस 17 के फिनाले में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं. 28 जनवरी को शो के विनर का नाम सामने आ जाएगा. 6 बजे से बिग बॉस 17 का फिनाले शुरू होगा, जो रात 12 बजे तक चलेगा. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस का फिनाले इतनी जल्दी और इतना बड़ा होने वाला है.
वहीं शो को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरूण महाशेट्टी ट्रॉफी रेस में बरकरार हैं.
बिग बॉस 17 का आखिरी एलिमिनेशन विक्की जैन का था. विक्की जैन को शो के दौरान काफी पसंद किया गया, लेकिन वह टॉप 5 का हिस्सा नहीं बन पाए. विक्की ने शो में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ कदम रखा था. शो में वह खुद की पहचान बनाने की कोशिश करते हुए नजर आए. हालांकि शो के दौरान वह काफी चर्चा में रहे. कभी अपनी पत्नी के साथ तलाक की खबरों को लेकर तो कभी अपने झगड़ों को लेकर. खेर इसी बीच एक खुलासा हुआ है. दरअसल पता चल गया है कि बिग बॉस 17 के लिए विक्की जैन को कितना पैसा मिल रहा था.
एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि विक्की जैन को बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए 71 हजार रुपये दिए जा रहे थे. यानी एक हफ्ते के करीब 5 लाख रुपये और शो में उनका सफर 101 दिन का रहा. जिन्हें जोड़कर देखा जाए तो विक्की इस शो से करीब 70 लाख रुपये अपने घर ले गए.