अरबपतियों के लिए अच्छी नहीं रही नए साल की शुरुआत, टॉप-10 में से 9 की संपत्ति में सेंध

अरबपतियों के लिए अच्छी नहीं रही नए साल की शुरुआत, टॉप-10 में से 9 की संपत्ति में सेंध

नए साल 2024 की शुरुआत दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में से 9 के लिए अच्छी नहीं रही। साल के पहले कारोबारी दिन मंगलवर को एलन मस्क से लेकर सर्गी ब्रिन तक की संपत्ति में 1.11 अरब डॉलर से लेकर 6.11 अरब डॉलर की सेंध लग गई। 2 जनवरी को अमेरिकी शेयर बाजारों के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में डाऊ जोन्स जहां 25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37715 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 1.63 फीसद या 245 अंक लुढ़क कर 14765 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में 0.57 फीसद की गिरावट रही। इस गिरावट की वजह से अरबपतियों के शेयर की कीमत गिरी और नतीजा नेटवर्थ में कमी लेकर आया।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति 1.85 अरब डॉलर कम होकर 227 अरब डॉलर पर आ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा सूची में मंगलवार को सबसे अधिक नुकसान तीसरे नंबर के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को हुआ। फ्रांस के इस अरबपति ने 6.11 अरब डॉलर गंवाए। अर्नाल्ट के पास अब 173 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। जेफ बेजोस अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इनकी भी संपत्ति में 2.04 अरब डॉलर की सेंध लगी है। इनकी कुल संपत्ति अब 175 डॉलर रह गई है।

बिलगेट्स की संपत्ति 617 मिलियन डॉलर कम होकर 140 अरब डॉलर पर आ गई है। बिल गेट्स अभी भी चौथे नंबर पर काबिज हैं। स्टीव बाल्मर की संपत्ति 1.68 अरब डॉलर घटकर 129 अरब डॉलर रह गई है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग के लिए भी साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इनकी संपत्ति 2.71 अरब डॉलर घटकर 125 अरब डॉलर रह गई है। लैरी पेज की संपत्ति भी 1.15 अरब डॉलर कम होकर 125 अरब डॅलर रह गई है। सर्गी ब्रिन भी 1.11 अरब डॉलर गंवाकर 122 अरब डॉलर के साथ 10वें पायदान पर है।

टॉप-10 मे केवल इनकी बढ़ी दौलत

टॉप-10 अरबपतियों में से वॉरेन बफेट एक मात्र ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। साल के पहले कारोबारी दिन को इनकी संपत्ति 1.56 अरब डॉलर बढ़कर 121 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बफेट दुनिया के अमीरों की ब्लूमबर्ग लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की अच्छी शुरुआत

भारत के अरबपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के लिए साल 2024 की शुरुआत अच्छी रही। गौतम अडानी की संपत्ति पिछले दो दिनों में 1.63 अरब डॉलर बढ़ी है। अडानी की कुल संपत्ति 85.9 अरब डॉलर है और वह 15वें स्थान पर हैं। अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 867 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति अब 97.2 अरब डॉलर हो गई है। इनके अलावा पिछले दो दिनों में दिलीप सांघवी, साइरस पूनावाला, पंकज पटेल, मुरली दिवि और राधाकृष्ण दमानी के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *