शरीर में आम समझ लिए जाने वाले ये लक्षण भी हो सकते हैं हार्ट अटैक का संकेत, हार्ट के मरीज कैसे करें पहचान
शरीर में पैदा होने वाले कई लक्षण दिखने में काफी आम समस्या के लकते हैं, लकिन कई बार हार्ट अटैक जैसी जानलेवा समस्याओं का संकेत भी हो सकते हैं, जिन्हें इग्नोर करना काफई महंगी गलती साबित हो सकती है।
Early signs of heart attack that could be very simple: हमारे शरीर के अंग कई बार कई अलग-अलग कारणों से ठीक से काम नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन यह भी सच है कि शरीर के कुछ अंग बेहद महत्वूर्ण भी होते हैं, जिनका ठीक से ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
हार्ट भी उनमें से ही एक अंग है, जिसका सही तरीके से काम करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और जब आपका शरीर ठीक से काम नहीं कर पाता है, तो हार्ट से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। हार्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होना हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकती है, जो एक जानलेवा स्थिति है।
हालांकि, यह भी सच है कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिनकी अगर पहचान कर ली जाए तो इस जानलेवा स्थिति के खतरे को कम किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको शरीर में दिखने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आम समझ लिया जाता है लेकिन वे कई बार हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं –