Mohamad Shami की जगह आने वाला गेंदबाज भी हमें दबाव में डाल सकता है : बावुमा
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा भारत के ‘टैलेंट पूल’ (प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह) का काफी सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह आने वाला तेज गेंदबाज भी टेस्ट मैचों में घरेलू टीम के बल्लेबाजों को दबाव में ला सकता है।शमी टखने की चोट के कारण मंगलवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार के अंतिम एकादश में शमी के स्थान पर चुने जाने की उम्मीद है।
बावुमा ने रविवार को यहां मीडिया कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बतौर क्रिकेटर आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हो और मोहम्मद शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हम सभी उनके खिलाफ अच्छा करने के लिए बेताब थे। लेकिन भारत के पास इतनी गहराई है कि जो भी उनकी जगह आयेगा, वह आपको दबाव में ला देगा।