लड़के ने वाराणसी के घाट पर बैठकर ऐसा गाना गाया, लोगों की आंखों में भर आए आंसू-VIDEO

लड़के ने वाराणसी के घाट पर बैठकर ऐसा गाना गाया, लोगों की आंखों में भर आए आंसू-VIDEO

म्यूजिक और गाने सुनना भला कौन पसंद नहीं करता. हां, वो बात अलग है कि कुछ लोगों को नए गाने पसंद आते हैं तो कुछ पुराने गाने सुनना पसंद करते हैं. इस मामले में हर किसी की अपनी च्वॉइस होती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सदाबहार गाने अच्छे लगते हैं तो कुछ को दर्दभरे नगमे पसंद आते हैं. आप भी गाने सुनते होंगे तो आपको पता होगा कि कुछ सिंगर्स की आवाज में वो जादू होता है कि उनके गाने सीधे दिल को छू जाते हैं. आजकल ऐसे ही एक लड़के का गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उसने ऐसा गाया है कि उसकी आवाज लोगों के दिलों में उतर गई है.

दरअसल, लड़के ने राहत फतेह अली खान का ‘मैं समझा था तुम हो’ गाना गाया है और वो भी बनारस की घाट पर बैठकर. उसकी आवाज में ऐसा जादू है कि आप बार-बार गाने को सुनना पसंद करेंगे. आपको ये गाना सुनकर जरा भी अहसास नहीं होगा कि आप राहत फतेह अली खान की आवाज में ये गाना नहीं सुन रहे हैं. इस गाने में जो दर्द है, उसे लड़के ने बखूबी अपनी आवाज के माध्यम से बयां किया है. शायद ये वीडियो देखने और गाना सुनने के बाद कुछ पल के लिए आपकी भी आंखें भर आएं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शॉल ओढ़े लड़का गा रहा है और उसके बगल में बैठा लड़का शानदार गिटार बजा रहा है.

देखिए वीडियो

इस शानदार सिंगिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर liveghat नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 56 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा मन कर रहा है कि सबकुछ भूलकर बस तुम्हारा ही गाना सुनूं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस लड़के का गाना सुनकर तो मेरे जख्मों की पट्टी खुल गई’. वहीं, कुछ यूजर्स लड़के की आवाज की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ‘आपका गाना सुनकर मेरी तो आंखों में आंसू आ गए’.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *