39 सिक्के और 37 चुंबक निगल गया लड़का, वजह दिमाग से धुआं निकाल देगी!
गुल्लक का नाम तो आपने सुना ही होगा. बचपन में ऑटोमैटिक गुल्लक का बड़ा क्रेज रहता था. जिसमें बटन दबाते ही एक कुत्ता बाहर निकलता था. फिर सिक्का अंदर ले जाता था. लेकिन कभी ये सुना है कि कोई इंसान अपने ही शरीर को गुल्लक बना डाल रहा हो
दरअसल, खबर आई है कि एक 26 साल के लड़के ने अपनी मर्जी से बीसियों सिक्के (coins) और चुंबक (magnet) गटक लिए. और जब वो दिल्ली के गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital, Delhi) पहुंचा तो वजह जानकर सब हक्के बक्के रह गए.
खबर के मुताबिक, मामला दिल्ली के गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital, Delhi) का है. जहां एक युवक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर आया. डॉक्टरों ने जांच की तो बड़ी गड़बड़ निकली. फिर लड़के की सर्जरी करने के बाद डॉक्टरों को 39 सिक्के और 37 चुंबक मिले.
क्यों किया ऐसा?
लड़के से जुड़े लोगों के मुताबिक, वो मानसिक तौर पर परेशान था. कथित तौर पर उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है. खबर में ये बात भी कही गई है कि युवक ने सिक्के किसी और वजह से निगले. दरअसल, ये भी कहा जा रहा है कि युवक ने ऐसा शरीर में जिंक की कमी पूरा करने के लिए किया. युवक को लगा होगा कि सिक्कों में जिंक होता है. जिससे वो जिंक की कमी पूरी कर सकता है.
सर्जन डॉ तरुण मित्तल (Dr. Tarun Mittal) के मुताबिक, जब युवक का X-ray किया गया तो कुछ मेटल की चीजें दिखीं. जिसके बाद सीटी स्कैन के लिए कहा गया. पता चला कि सिक्के जमा होने की वजह से आंत में रुकावट थी. फिलहाल सात दिनों तक अस्पताल में रखने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई है.