भूरी आंखों वाला वो हीरो, जिसने संजय दत्त को दी टक्कर, 48 की उम्र में हुआ बदनाम
बढ़ती उम्र में भी भूरी आंखों वाले इस एक्टर 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. सुनील दत्त, राज बब्बर जैसे बड़े हीरोज के साथ सपोर्टिंग रोल में काम किया. बाद के सालों में लीड रोल निभाया.
बढ़ती उम्र में भी उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाए. हालांकि इनका विवादों से भी गहरा रिश्ता रहा है. पहले कंगना रनौत ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया. बाद में इस हीरो के बेटे पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा और इन्हें 10 साल तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़े.
हम बात कर रहे हैं आदित्य पंचोली की. आदित्य पंचोली ने संजय दत्त के साथ आतिश जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. वहीं, गोविंदा के साथ उन्होंने ‘गैंबलर’ और कई फिल्मों में काम किया. बतौर लीड हीरो उन्होंने ‘कब तक चुप रहूंगी’ (1988) में पहली बार लीड रोल निभाया था.
साल 1987 में उन्होंने विलेन, सपोर्टिंग रोल और प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू किया. बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने ‘स्ट्राइकर’, ‘रश’, ‘हृदय’, ‘मुंबई मिरर’, ‘रेस 2’, ‘जय हो’, ‘ढिश्कियानू’, ‘हीरो’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया.
उनके बेटे का नाम सूरज पंचोली है. सूरज ने साल 2015 में आई फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्मों में आने से पहले वह एक्ट्रेस जिया खान संग रिलेशनशिप में थे. जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड किया था.