68W चार्जिंग वाला सबसे सस्ता फोन और भी कम दाम में, 50MP कैमरा और 16GB रैम, दो मिनट में कर देंगे ऑर्डर

68W चार्जिंग वाला सबसे सस्ता फोन और भी कम दाम में, 50MP कैमरा और 16GB रैम, दो मिनट में कर देंगे ऑर्डर

अमेजन इंडिया की टॉप डील्स ऑफ द वीक में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप 15 हजार रुपये की रेंज में अपने लिए एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Tecno Pova 5 Pro आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। यह इस सेगमेंट का पहला फोन है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 19,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 850 रुपये तक और कम कर सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में टेक्नो के इस फोन पर 13,750 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन में 16जीबी तक की रैम और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें दी गई वर्चुअल रैम से इसमें आपको टोटल 16जीबी तक की रैम का मजा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- डार्क इल्यूजन और सिल्वर फैंटेसी में आता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *